गणेश जी की आरती | Ganesh Ji Ki Aarti in Hindi

गणेश जी की आरती,Ganesh Ji Ki Aarti in Hindi

Ganesh Ji Ki Aarti in Hindi

गणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ॥

एक दन्त दयावन्त चार भुजा धारी ।
मस्तक सिन्दूर सोहे मूसे की सवारी ॥

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा ।
लड्डुअन का भोग लागे सन्त करे सेवा ॥

अन्धन को आँख देत कोढ़िन को काया ।
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया ॥

दीनन की लाज रखो शम्भु पुत्र वारी ।
मनोरथ को पूरा करो जाऊँ बलिहारी ॥

हार चढ़ें फूल चढ़ें और चढ़ें मेवा ।
'सूरश्याम' शरण आए सुफल कीजे सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ॥

Aarti Ganesh ji ki photo,गणेश जी की आरती फोटो,ganesh ji ki aarti photo in hindi, ganesg ji ki aarti photo

Post a Comment

0 Comments